Video: Shahapur में 1000 लोगों की जिंदगी और मौत की वजह बना एक कुआं
मुंबई का शाहपुर इलाका पिछले 4 दशकों से कुएं का गंदा पानी पीने के लिए मजबूर है. शाहपुर में आने वाले 5 गांव के लोग एक ही कुएं के भरोसे जिंदा हैं. इस कुएं पर करीब 1000 लोगों की जिंदगी निर्भर करती है. लेकिन इस कुएं में भी टैंकरों के जरिए गंदा पानी भरा जाता है, जिसे लोग खाना बनाने और पीने के लिए उपयोग कर रहे हैं. गंदा पानी पीने से लोग बीमार पड़ रहे हैं. शाहपुर तालुका में तानसा, भात्सा, वैतरणा और मध्य वैतरणा जैसे बांध मौजूद हैं लेकिन इनका पानी गांव वालों को नहीं मिलता. इन बांधों का पानी मुंबई शहर पहुंचा दिया जाता है जबकि शहापुर के इलाके में मौजूद करीब 198 गांवों के लोग एक-एक गिलास साफ पानी के लिए मोहताज हैं.