Video: Hrithik War 2-ऋतिक को War 2 के लिए किस South Star का लेना पड़ा सहारा?
Hrithik War 2: Bollywood industry के handsome hunk ऋतिक रोशन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'वॉर 2' को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। वहीं, अब इस मूवी को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। फिल्म क्रिटिक sumit kadel ने अपने twitter से एक post शेयर किया है जहा उन्होंने ये जानकारी दी है कि War 2 में ऋतिक रोशन और south star Junior ntr नजर आएंगे. इतनी ही नहीं इस फिल्म मे चार- चांद लगाने के लिए tiger और pathan भी war 2 में नजर आ सकते है.