क्या है वाखान कॉरिडोर, अफगानिस्तान के इस इलाके पर क्यों कब्जा करना चाहता है पाकिस्तान?

पाकिस्तानी फौज अफगानिस्तान के खास इलाके 'वाखान कॉरिडोर' को अपने कब्जे में करना चाहती है. अफगानिस्तान के ये क्षेत्र उसी तरह से अहम है जैसे भारत के लिए जम्मू-कश्मीर. ऐसे में आइए जनते हैं कि ये कॉरिडोर जियोपॉलिटिक्स और इतिहास के नजरिए से कितना महत्वपूर्ण है.