Virus Infection in Rainy Season: बरसात में वायरस क्यों तेजी से फैलता है, नमी है या कुछ और भी वजह?

मानसून आने से गर्मी से राहत तो मिली लेकिन वायरल (Viral)और बैक्टिरियल इंफेक्‍शन (Bacterial Infection) का खतरा भी तेज हो गया है. कोरोना संक्रमण (Corona Infection) के अलावा बरसात में कई और गंभीर बीमारियां फैलने लगी हैं. आखिर इन बीमारियों के पीछे वजह क्‍या केवल नमी है? चलिए जानें.