Video- Virat Kohli vs Gautam Gambhir: तीखी बहस के दौरान जानें किसने क्या बोला?
1 मई को लखनऊ में RCB VS LSG के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ, जिसमें RCB ने 18 रनों से जीत दर्ज की. ये मैच हमेशा इतिहास में याद रखा जाएगा जिसमें मैच से ज्यादा दिलचस्प रहा वो पोस्ट- मैच एपिसोड. कोहली और गंभीर एकबार फिर आमने- सामने आ गए. विराट कोहली और गौतम गंभीर आपस में भिड़ गए. दोनों के बीच जमकर बहस हुई. यह बहस इतनी तीखी हुई कि बाकी खिलाड़ियों और स्टाफ को बीचबचाव के लिए आना पड़ा
Video-विराट कोहली और गंभीर के बीच कैसे शुरू हुई लड़ाई, किस पर लगा कितना फाइन, और फिर हुई Memes की बरसात
1 मई को RCB vs LSG मैच में विराट कोहली गौतम गंभीर के बीच जो हुआ, सभी ने देखा. मैच में लखनऊ के खिलाड़ियों को एक-एक करके pavilion भेज रही RCB की टीम का जोश हाई था और विराट कोहली जोश के साथ काफी aggression में दिख रहे थे. इस दौरान पहले तो बीच मैच में ही LSG के नवीन उल हक और विराट के बीच मैदान में लड़ाई हो गई. अमित मिश्रा और मैदान पर मौजूद अंपायर ने इस मामले को सुलझाने की कोशिश की. इकाना स्टेडियम में जब मैच खत्म हो गया और कई खिलाड़ी आपस में मिल रहे थे. तब एक बार फिर विराट कोहली और नवीन-उल-हक में तनातनी देखने को मिली. हैंडशेक के दौरान नवीन विराट का हाथ झटकते दिखे. इसी के तुरंत बाद विराट लखनऊ के कैरेबियाई ऑलराउंडर काइल मेयर्स से बातचीत कर रहे थे कि तभी लखनऊ के मेंटॉर गौतम गंभीर वहां पहुंचे और मेयर्स का हाथ खींचकर उन्हें दूर ले गए, इसके बाद कोहली और चिढ़ गए! इस बीच कोहली से रहा नहीं गया और उन्होंने इशारा करके गौतम गंभीर को अपने पास बुलाया और कंधे पर हाथ रख दिया। यह देखते ही आसपास खड़े खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ दोनों को दूर करने लगे। मगर विराट-गंभीर के बीच जुबानी जंग जारी रही।