खूब इलाज कराने के बाद भी बीमारी से नहीं मिल रहा छुटकारा तो वास्तु दोष हो सकती है वजह, जानिए इससे मुक्ति के उपाय

ज्योतिष की तरह ही वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra Effects) व्यक्ति के भाग्य को प्रभावित करता है. वास्तु घर बनाने से लेकर उसमें रखें सामान पर असर करता है. इसमें वास्तु के नियमों का ध्यान न रखने पर वास्तु दोष उत्पन्न होता है, जिसकी वजह से व्यक्ति को तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

घर में इन जगहों पर दवाई रखते ही आने लगती हैं बीमारियां, कोई न कोई सदस्य रहता है बीमार, जानें दवा रखने की सही दिशा

निरोगी काया होने पर व्यक्ति जीवन के सभी सुखों को भोग सकता है, लेकिन स्वास्थ्य खराब होने पर दुनिया के तमाम सुख भी मन को खुशी नहीं दे पाते. ऐसे में हमारी दवाओं को रखने को लेकर की जानें वाली लापरवाही भी बीमारियों को भगाने की जगह प्रभावित करती है. इससे दवाओं का असर कम हो जाता है.