Reliance AGM में नीता अंबानी ने राधिका के लिए कही दिल छूने वाली बातें, छोटी बहू की आंखें हो गईं नम
रिलायंस एजीएम में नीता अंबानी ने अनंत और राधिका की शादी को लेकर भावुक और दिल छूने वाली बातें शेयर की. इस खास मौके पर, अनंत के ‘वनतारा’ सेंटर की शुरुआत और राधिका का रिलायंस परिवार में स्वागत भी किया गया.