पुणे में NCP के पूर्व पार्षद पर गोलियों की बौछार, रात के अंधेरे में आरोपियों ने ऐसे दिया घटना को अंजाम

रविवार को पुणे के नाना पेठ इलाके में हमलावरों ने वनराज अंडेकर पर लंबी धार वाली हंसिया से हमला किया और पांच राउंड गोलियां भी चलाईं.