Kidney Infection Sign: यूरिन से लेकर पेट और पीठ तक में दिखते हैं किडनी इंफेक्शन के ये 8 लक्षण

जब किडनी की कार्यप्रणाली ख़राब हो जाती है, तो ब्लड को शुद्ध करना और शरीर से गंदगी निकालना मुश्किल हो जाता है.इसलिए किडनी फेलियर या ब्लैडर की बीमारी के कुछ संकेतों पर नजर जरूर रखें ताकि समय रहते इसे बचाया जा सके.