Google और Facebook के लिए सिरदर्द बना US का यह कानून, बांटना पड़ेगा रेवेन्यू का हिस्सा!

दुनिया के सभी देशों के मीडिया संस्थानों (Media Organisation) की ओर से प्रकाशिक खबरों का यूज गूगल और फेसबुक (Google and Facebook) के साथ अन्य टेक कंपनियां फ्री में कर रही हैं और अरबों डॉलर्स का प्रॉफिट कमा रही हैं. यह बिल इसलिए ही लाया जा रहा है कि ताकि तमाम टेक कंपनियां (Tech Companies)  खबरों से हुए मुनाफे का हिस्सा मीडिया संस्थानों को भी दें.