Chahatt Khanna ने Urfi Javed की ड्रेस को बताया 'क्लासलेस', जवाब में मिले पिछले दो तलाक को लेकर ताने
Chahatt Khanna-Urfi Javed: सोशल मीडिया पर अपनी अलग स्टाइल से सेन्सेशन बन गईं उर्फी जावेद के स्टाइल स्टेटमेंट पर टीवी एक्ट्रेस चाहत खन्ना ने तंज कसा था. जिसके जवाब में उर्फी जावेद ने टीवी एक्ट्रेस के पिछले दो तलाक को लेकर ताने मारे हैं.
Urfi Javed की अचानक तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में हुई एडमिट
Urfi Javed hospitalised: उर्फी जावेद को कथित तौर पर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बिग बॉस ओटीटी की कंटेस्टेंट दो-तीन दिनों से अस्वस्थ चल रही हैं. उर्फी अपनी अतरंगी फैशन सेन्स की वजह से सुर्खियों में रहती हैं.