इस्राइली तकनीक वाले देशी DRONE खरीदेगी भारतीय सेना, चीन और पाक सीमा पर घुसपैठियों को बनाएगी निशाना
China और Pakistan की तरफ से LAC और LOC पर लगातार बढ़ाए जा रहे दबाव के बीच निगरानी की जरूरत लगातार बढ़ती जा रही है. इसके लिए मानवरहित विमान (UAV) सबसे बढ़िया तरीका है. भारतीय सेना की तीनों विंग अब स्वदेशी ड्रोन से निगरानी कर पाएंगी.
Video: DRDO ने किया बिना पायलट के एयरक्राफ्ट का सफल परीक्षण
DRDO ने किया बिना पायलट के एयरक्राफ्ट का सफल परीक्षण. आत्मनिर्भर भारत के लिए रक्षा क्षेत्र में बड़ी कामयाबी