MP News: TI के चैंबर में ASI ने उतारी अपनी वर्दी, कहा- BJP नेता ने दिया वर्दी उतरवाने का धौंस
इस वीडियो में बीजेपी के नेता एएसआई विनोद मिश्रा को वर्दी उतार देने का धौंस दे रहे हैं. ये बीजेपी नेता दरअसल एक पार्षद पति है. वीडियो के मुताबिक ये घटना टीआई और नगर निगम के ऑफिशियल के सामने की है.
New Parliament Dress Code: कमल का फूल, खाकी रंग, अब नई यूनिफॉर्म में नजर आएंगे संसद भवन के कर्मचारी
New Parliament Dress Code: संसद भवन का विशेष सत्र 18 सितंबर से शुरू हो रहा है. 19 सितंबर को गणेश चतुर्थी के अवसर पर पूजा करने के बाद नए संसद भवन में कामकाज शुरू हो जाएगा. इस दौरान संसद भवन के कर्मचारी नए लुक में नजर आएंगे. सूत्रों के मुताबिक, ससंद भवन के स्टाफ की ड्रेस बदली जाएगी. कर्मचारियों के लिए नई यूनिफॉर्म तैयार की गई है. नई ड्रेस पूरी तरह से भारतीय पारंपरिक होगी. महिला कर्मचारियों को नई डिजाइन की साड़ियां पहननी होगी जबकि पुरुष कर्मचारियों के लिए भी नए Dress Code तय किए गए हैं.