Zomato एड में ऋतिक के 'महाकाल से थाली' मंगवाने पर बवाल, पुजारी बोले-महाकाल कोई नौकर नहीं जो खाना डिलीवर करें
अभिनेता पर आरोप है कि उन्होंने विज्ञापन में धार्मिक भावनाओं को आहत किया है. एक्टर विज्ञापन में महाकाल से थाली ऑर्डर करने की बात करते नजर आ रहे हैं. वे कहते हैं, 'थाली खाने का मन था महाकाल से मंगा लिया'.