Twitter India ने की तगड़ी छंटनी, ऑफिस हुए बंद, भारत में सिर्फ 3 कर्मचारी बचे
Twitter India ने हाल ही में बड़ी संख्या में भारतीय कर्मचारियों को नौकरी से निकाला है. इसके बाद अब दिल्ली और मुंबई के ऑफिस को भी बंद कर दिया है.
Twitter India के 200 कर्मचारी हुए बेरोजगार, वापस लिया गया एक्सेस
प्रभावित कर्मचारियों ने कहा कि ट्विटर इंडिया पर इतने साल बिताने के बाद, मस्क के पदभार संभालते ही उन्हें अमानवीय तरीकों से बर्खास्त कर दिया.