यहां नकली नाखून-आईलैशेज लगाने पर हो रही महिलाओं की गिरफ्तारी, ब्यूटी पार्लर जाने पर पति से वसूला जाता है जुर्माना
देश में नए राष्ट्रपति सरडर बर्डीमुक्खामडाव के सत्ता में आने के बाद से ही तुर्कमेनिस्तान सरकार ने महिलाओं के अधिकारों को बहुत हद तक सीमित कर दिया है. यहां अप्रैल महीने से लेकर अबतक फॉल्स नेल्स और आईलैशेज लगाने को लेकर दर्जनों महिलाओं को गिरफ्तार किया जा चुका है.