रवि तेजा और श्रीलीला के गाने Tu Mera Lover में इस दिवंगत सिंगर की गूंजी आवाज, AI से हुआ ये चमत्कार

तेलुगु सुपरस्टार रवि तेजा (Ravi Teja) स्टारर फिल्म मास जातरा (Mass Jathara) का गाना तू मेरा लवर (Tu Mera Lover) में श्रीलीला (Sreeleela) के साथ एक्टर जमकर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस गाने का एआई के साथ खास कनेक्शन है.