पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा पर फिर से युद्ध जैसे हालात, इस बार आर-पार के मूड में तालिबान, खोस्त बॉर्डर पर भेजे 1500 लड़ाके
Afganistan-Pakistan: तोरखम बॉर्डर (Torkham Border) पर पाक फौज और तालिबान के लड़ाकों के बीच जारी झड़प के बाद खोस्त में भी स्तिथि तनावपूर्ण है. तालिबान की ओर से खोस्त में अपने लड़ाकों को इकट्ठा किया जा रहा है, ये फैसला इंटेलिजेंस के इनपुट के आधार पर लिया गया है. पढ़िए रिपोर्ट.