Hong Kong ने दी Heatwave से जूझ रहे चीन को चेतावनी, पूर्वी चीन सागर में आया साल का सबसे बड़ा सुपर टाइफून

Hong Kong वेधशाला ने इस तूफान की जानकारी दी है. इस सुपर टाइफून को हिन्नामनॉर नाम दिया गया है, जिसकी गति 257 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंचने की संभावना जताई जा रही है, जिससे समुद्र में 50 फुट ऊंची लहरें उठ सकती हैं. इससे चीन के पूर्वी तट और जापान के दक्षिणी द्वीपों को खतरा हो सकता है.