Kamal Haasan ही नहीं, बुढ़ापे में जब इन एक्टर्स ने की हदें पार, अपने से आधी उम्र की हसीनाओं संग दिए इंटीमेट सीन्स
साउथ के सुपरस्टार कमल हासन( Kamal Haasan) फिल्म द ठग लाइफ (The Thug Life)में एक्ट्रेस तृष्णा कृष्णन (Trisha Krishnan) के साथ इंटीमेट सीन करते हुए नजर आए हैं, जो कि उनसे 28 साल छोटी हैं. वहीं, कमल हासन के अलावा भी बॉलीवुड के कई एक्टर्स हैं, जिन्होंने अपने से आधी उम्र की एक्ट्रेस संग इंटीमेट सीन किए.