द एलिफेंट व्हिस्पर्स के बोम्मन और बेली ने निर्माता कार्तिकी से दो करोड़ की मांग करते हुए भेजा लीगल नोटिस, गोंसाल्वेस ने दिया ये जवाब
डॉक्यूमेंट्री द एलिफेंट व्हिस्पर्स(The Elephant Whispers) में एक्ट करने वाले कपल बोम्मन(bomman) और बेली(bellie) ने फिल्म की निर्माता कार्तिकी गोंसाल्वेस(Kartiki Gonsalves) को लीगल नोटिस भेजा है और दो करोड़ की मांग की है.
The Elephant Whisperers वाले कपल बोमन-बेली को झेलनी पड़ी पैसों की तंगी, फिल्म के मेकर्स पर लगाया शोषण का आरोप
The Elephant Whisperers ने इस साल इतिहास रचते हुए शॉर्ट फिल्म डॉक्यूमेंट्री कैटेगरी में Oscar अवॉर्ड जीता है. इसके बाद डॉक्यूमेंट्री के स्टार बोमन और बेली काफी फेमस हो गए थे. अब उन्होंने फिल्म के मेकर्स पर शॉकिंग आरोप लगाए हैं.