Video: Delhi Than Singh Pathshala- झुग्गी के बच्चों का जीवन बदलने वाले थान सिंह की कहानी
लाल किले के पास एक छोटा सा साईं बाबा का मंदिर है, वहीं चलती है थान सिंह की पाठशाला. थान सिंह ने मुश्किल समय का बहादुरी से सामना किया , झुग्गियों में पढ़कर आज वह दिल्ली पुलिस में हेड कॉन्स्टेबल की पोस्ट पर तैनात हैं। पुलिस में ड्यूटी के अलावा वह गरीब बच्चों को शिक्षित करने का काम कर रहे हैं. जानिए थान सिंह की कहानी.