रोहित शर्मा-कोहली के बिना इंग्लैंड दौरे पर Team India के लिए क्या मुश्किलें आएंगी, इनसे कैसे निबटेगी टीम?

विराट और रोहित के बिना टेस्ट दौरे के लिए इंग्लैंड जा रही टीम को देखते और उसका अवलोकन करते हुए ये स्वतः स्पष्ट हो जाता है कि बिना विराट कोहली और रोहित शर्मा के शायद ही टीम इंडिया विदेशी भूमि पर मन मुताबिक़ प्रदर्शन करने में कामयाब हो पाएं.