INDIA vs BHARAT: कांग्रेस पर Tarun Chugh ने कसा तंज, कहा- "भारतीयों के खून में दौड़ता है भारत"
INDIA vs BHARAT: बीजेपी नेता तरुण चुघ ने ‘भारत’ को लेकर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को ‘भारत’ शब्द से क्या दिक्कत है। उन्होंने कहा कि मिट्टी की पहचान करोड़ों भारतीयों के रक्त में दौड़ता खून है, भारत हमारा DNA है।