Taali teaser: महज 46 सेकेंड में दिखा Sushmita Sen का सबसे धांसू अंदाज, एक्टिंग देख लोगों के उड़े होश
Taali teaser: Sushmita Sen ने शनिवार को अपनी आने वाली वेब सीरीज ताली का टीजर साझा किया. इस क्लिप को देखने के बाद लोग जमकर एक्ट्रेस की जमकर तारीफ कर रहे हैं. यही नहीं, फैंस ने तो इसके हिट होने की बात तक कह डाली है.