रांझणा की 'बिंदिया' से बनाई पहचान, विवादों से जुड़ा नाम, जानें Swara Bhasker से जुड़े ये 7 किस्से
स्वरा भास्कर बॉलीवुड की शानदार एक्ट्रेस हैं. आज एक्ट्रेस अपना 35वां जन्मदिन मना रही हैं. एक्ट्रेस का जन्म 9 अप्रैल 1988 को दिल्ली में हुआ था.
Swara Bhasker ने शेयर की अपने पति फहद अहमद की असली पत्नी की तस्वीरें, बताया 'बेस्ट सौतन'
स्वरा भास्कर ने अपने इंस्टाग्राम पर पति फहद अहमद की असली पत्नी की तस्वीरें साझा की हैं, साथ ही एक्ट्रेस ने जन्मदिन की बधाई देते हुए बेस्ट सौतन भी बताया है.
Vdeo- Swara Bhasker Marriage: विदाई के वक्त जब रो पड़ी स्वरा भास्कर, पैरेंट्स भी हुए भावुक
अभिनेत्री स्वरा भास्कर और सोशल एक्टिविस्ट फहाद अहमद ने फरवरी में कोर्ट में शादी की. गुपचुप तरीके से हुई थी ये शादी, कपल को बधाई देने के लिए बड़े-बड़े राजनेता भी पहुंचे थे. स्वरा भास्कर की हल्दी-मेहंदी और अन्य रस्मों की तस्वीरें और वीडियोज़ सामने आए