Swapna Shastra: पत्नी को कभी न बताएं सपनें में दिखने वाली ये चीजें, मुश्किलों से भर जाएगा जीवन
नींद में सपनों दिखना शुभ और अशुभ घटनाओं का संकेत देता है. मान्यताओं के अनुसार, कुछ सपने ऐसे भी होते हैं, जिनका दिखना शुभ होता है, लेकिन किसी सपने के संबंध में बताने पर इसके उल्टे परिणाम मिलने लगते हैं. जीवन में बाधाएं आने लगती हैं.