SC ने 27 हफ्ते की गर्भवती को दी गर्भपात की अनुमति, रेप पीड़िता है महिला
27 Week Abortion: देश की सर्वोच्च अदालत ने एक रेप पीड़िता को 27 हफ्ते के गर्भ को गिराने की अनुमति दे दी है.
Video: अबॉर्शन पर अब महिलाओं की मर्जी चलेगी! | Analysis
भारत में हर रोज Unsafe अबॉर्शन की वजह से 8 महिलाओं की मौत हो जाती है । UNFPA की रिपोर्ट के मुताबिक भारत में 67% Unsafe अबॉर्शन होते हैं। दरअसल अबॉर्शन को लेकर देश में सख्त कानून और उसको लेकर अस्पष्टता, सामाजिक सोच और जागरुकता का अभाव है । लेकिन अब सुप्रीम कोर्ट ने अबॉर्शन को लेकर जो फैसला दिया है उससे आने वाले दिनों में Unsafe अबॉर्शन में काफी कमी आ सकती है.