India Vs Sri Lanka Highlights 1st T20: भारत ने श्रीलंका को 43 रनों से हराया I Suryakumar Yadav
भारत के नए टी20I कप्तान सूर्यकुमार यादव ने सनसनीखेज अर्धशतक जमाया क्योंकि टीम ने शनिवार को पल्लेकेले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में तीन मैचों की श्रृंखला के पहले टी20I में श्रीलंका को 43 रनों से हरा दिया. सूर्यकुमार ने 26 गेंदों पर 58 रन बनाए क्योंकि भारत ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 213 रन बनाए। ऋषभ पंत ने भी 33 गेंदों पर 49 रनों की शानदार पारी खेलकर टीम की मदद की. सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (21 रन पर 40) और शुभमन गिल (16 रन पर 34) ने सूर्या और पंत द्वारा इसका फायदा उठाने से पहले एक ठोस मंच तैयार किया क्योंकि भारत को पहले बल्लेबाजी का निमंत्रण मिला था. जवाब में, श्रीलंका ने पथुम निसांका (48 रन पर 79) और कुसल मेंडिस (27 रन पर 45) की बदौलत अच्छी लड़ाई लड़ी, लेकिन अंत में लड़खड़ा गई
Video: India vs Srilanka- भारत को ये मैच जीतना बेहद जरूरी, इन 4 गलतियों से बचना होगा
भारत बनाम श्रीलंका, सुपर 4 में भारत का ये दूसरा मुकाबला बेहद अहम है. क्योंकि फाइनल तक जाना है तो श्रीलंका को हराना है. लेकिन पाकिस्तान से मिली हार के बाद भारत को मैच जीतने की चिंता तो सता ही रही होगी जिस पर ड्रेसिंग रूम में ढेर सारे discussions भी हुए होंगे. कहते हैं ना आदमी अपनी गलतियों से ही सीखता है, तो बस भारत को भी यही करने की जरूरत है. पाकिस्तान के खिलाफ मैच में जो गलतियां हुई हैं, वो रिपीट नहीं करनी हैं. जानें भारत को रखना होगा किन बातों का ध्यान