Yogi Adityanath Speech 2023: 2023 में योगी आदित्यनाथ की दहाड़ ने माफियाओं में बढ़ाया खौफ | CM Yogi
Yogi Adityanath Speec: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) जिनकी एक दहाड़ से गुंडे माफिया थरथर कापंने लगते हैं. साल दर साल माफियाओं में सीएम योगी (CM Yogi) का खौफ बढ़ता ही जा रहा है. गेरुआ पोशाक पहने असाधारण व्यक्तित्व के मालिक सीएम योगी (CM Yogi) ने 2023 में माफियाओं के हौसलों पर बुलडोजर चढ़ाकर उनका जो सफाया किया है उसे देखकर हर कोई यूपी के सीएम के बारे में सीना ठोककर बात करता है. अब आप उनके वो बयान सुनिए जिसने 2023 में तहलका मचा दिया.