South Korea में राष्ट्रपति को भारी पड़ा मार्शल लॉ, संसद में महाभियोग की मंजूरी के बाद छिना पद
South Korea President Impeachment: दक्षिण कोरिया में राष्ट्रपति के जबरन मार्शल लॉ लगाने की कोशिश खारिज होने के बाद देश में उनके खिलाफ माहौल बना हुआ था. खुद उनके स्टाफ के कई सहयोगियों ने इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद से ही उन्हें हटाए जाने की चर्चा शुरू हो गई थी.
दक्षिण कोरिया की संसद में मार्शल लॉ हुआ रद्द, इस वजह से राष्ट्रपति को बदलना पड़ा अपना फैसला
South Korea Martial Law: दक्षिण कोरिया की संसद में भारी विरोध के बाद आपातकालीन मार्शल लॉ रद्द कर दिया गया है. इसकी घोषणा यहां के राष्ट्रपति यूं सुक येओल ने की है.