Video: SK Sir Ki Class : IAS Officer 'पापा' Rajesh Jais से खास बातचीत

TVF की Web Series SK Sir Ki Class में IAS 'पापा' का रोल निभा रहे अभिनेता Rajesh Jais ने डीएनए हिंदी से खास बातचीत में सीरीज को लेकर खास बातें शेयर की हैं. इस सीरीज का पहला सीजन ओटीटी पर रिलीज हो चुका है जिसमें गगन अरोड़ा, आभिलाष थापलियाल, नवीन कस्तूरिया और शिवांकित सिंह परिहार जैसे एक्टर्स नजर आने वाले हैं. इस सीरीज में बाप- बेटे के रिश्ते के जरिए कॉम्पिटिटिव एग्जाम दे रहे स्टूडेंट्स की हालत बयां की गई है.