Sisamau Election Result 2024 : जेल गए पति और सपा दोनों की लाज बचाने में कामयाब रहीं नसीम सोलंकी!
यूपी के कानपुर की सीसामऊ सीट पर सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी ने ऐतिहासिक जीत हासिल की है. सपा का गढ़ माने जाने वाली इस सीट पर नसीम का सीधा मुकाबला बीेजेपी के सुरेश अवस्थी से था. आइये नजर डालें उन कारणों पर जिनकी बदौलत नसीम सपा का दुर्ग बचाने में कामयाब हुईं.