रेड-ग्रीन नहीं, ब्लू लाइट पर चलता है यहां ट्रैफिक, जानें क्या है इसके पीछे की दिलचस्प कहानी

जापान में पहले नीले और हरे रंग के लिए एक ही शब्द ‘एओ’ का इस्तेमाल होता था, लेकिन कुछ सालों बाद हरे रंग के लिए नया शब्द ‘मिडोरी’ आया. हालांकि, आज भी जापान में हरी चीजों के लिए 'एओ' शब्द का ही प्रयोग होता है.