'कृपया मरने से 3 दिन पहले बता दें कंपनी को' Sick Leave पर लगी रोक तो भड़क उठे लोग, निकाला ऐसे गुस्सा

Viral News in Hindi: क्रिसमस और न्यू ईयर पर लोग छुट्टियां लेकर घूमने का प्लान बनाए रखते हैं, लेकिन एक कंपनी ने स्टाफ की कम संख्या का हवाला देते हुए बीमार होने पर भी छुट्टी नहीं देने का ऐलान किया है.

बड़ी संख्या में Sick Leave पर गए एयर इंडिया के क्रू मेंबर्स, 78 से ज्यादा उड़ानें रद्द

इसको लेकर करीब 300 क्रू मेंबर्स ने कंपनी को सिक लीव का मेल भेजा है. साथ ही इन्होंने अपना मोबाइल फोन भी स्विच ऑफ कर लिया है.