Shimla Mosque Controversy: Owaisi पर भड़के Himachal Pradesh के पूर्व CM Jairam Thakur

हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर ने कहा, "ओवैसी एक ऐसी पार्टी के नेता हैं जो एक समुदाय तक ही सीमित हैं... यह उनकी पार्टी है जो विवादित बयान देती है। पार्टी के एक नेता शिमला आते हैं और एक मस्जिद में जाते हैं जिसे अवैध निर्माण के कारण सील कर दिया गया है वहां जाकर वीडियोग्राफी करते हैं... मुझे जानकारी मिली है कि उक्त नेता के खिलाफ FIR दर्ज की गई है, लेकिन इस तरह के कृत्य के लिए न केवल FIR दर्ज की जानी चाहिए, बल्कि गिरफ्तारी भी होनी चाहिए और सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए..."

Shimla में हिंदू संगठनों का हल्ला बोल, संजौली मस्जिद मुद्दे पर ओवैसी से भिड़े विक्रमादित्य, बोले- हिंदू हैं हम

Shimla Mosque Protest: शिमला के संजौली में मस्जिद के अवैध निर्माण के खिलाफ सैकड़ों स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन किया है. इसे लेकर AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने हिमाचल सरकार पर तंज कसा था, जिसका करारा जवाब विक्रमादित्य सिंह ने दिया है.