Video: 5 Bollywood Stars जिनकी फिल्मों के साथ-साथ Restaurant से हो रही है मोटी कमाई
बॉलीवुड एक्ट्रेस मौनी रॉय आए दिन किसी न किसी वजह से लाइमलाइट में रहती हैं और एक बार फिर मौनी सभी की लाइमलाइट में छाई हुई हैं. मौनी और उनके हसबैंड सूरज नांबियार ने एक restaurant खोला है, जिसका नाम उन्होंने ‘बदमाश’ रखा हैं. मौनी और उनके हसबैंड सूरज ने उनके restaurant बदमाश के लिए एक शानदार लॉन्च पार्टी रखी थी. जिसमे बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई celebs को स्पॉट किया गया. बॉलीवुड में सिर्फ मौनी हीं नहीं बल्की कई ऐसे स्टार्स है जो न सिर्फ फिल्मों से बल्की कैफे और रेस्टोरेंट से भी करोड़ो की कमाई करते हैं.