Shaun Pollock ने बताया DC की दुर्दशा का कारण, खराब परफॉरमेंस के लिए टॉप आर्डर को माना दोषी 

कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ़ मैच के बाद शॉन पोलक ने कहा कि आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स की टीम अपने असंगत बल्लेबाजी क्रम के कारण फॉर्म में नहीं है.डीसी ने अपने पिछले 4 मैचों में से 3 मैच गंवाए हैं.