Selena Gomez नहीं बन पाएंगी मां! इस गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं सिंगर
Selena Gomez एक गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं. सिंगर ने बताया कि शायद इस वजह से अब वो कभी मां नहीं बन पाएंगी
Selena Gomez birthday: इस सिंगर के प्यार में दीवानी थीं सेलेना गोमेज, रिलेशनशिप में झेला था धोखा और इमोशनल एब्यूज
हॉलीवुड पॉप सिंगर Selena Gomez एक जाना माना नाम हैं. उनकी पॉपुलैरिटी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है की उन्हें इन्स्टाग्राम पर पर 337 मिलियन लोग फॉलो करते हैं. यही नहीं सेलेना काफी कम उम्र में ही अरबों रुपये की मालिक भी हैं. वहीं पर्सनल लाइफ की बात करें तो सेलेना का हॉलीवुड पॉप सिंगर जस्टिन बीबर से रहा जो काफी चर्चा में रहा है. जस्टिन बीबर को डेट करते वक्त उन्होंने Emotional Abuse का अनुभव किया. उनको ब्रेकअप के बाद काफी कुछ झेलना पड़ा पर सिंगर सभी तकलीफों से लड़ती हुई आगे बढ़ गईं.