IPS पति की हत्या के 12 दिन बाद बनी मां, फिर भी जारी रखा संघर्ष.. रुला देगी दिल्ली CM की सचिव मधु रानी की कहानी

Madhu Rani Teotia Becomes Secretary of Delhi CM: आईएएस ऑफिसर डॉ मधु रानी तेवतिया का जीवन कई उतार-चढ़ाव से भरा रहा है. बावजूद इसके उन्होंने कभी हिम्मत नहीं हारी, और कृतव्य पथ पर आगे बढ़ती चली गई, और अब दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता की सचिव का मुकाम हासिल किया है. पढ़िए रिपोर्ट.