Video: Odisha-पत्नी के प्यार में पति ने बनवाया 7 करोड़ का मंदिर, खूबसूरती में Taj Mahal पड़ जाएगा फीका
ओडिशा के एक शख्स ने ऐसा काम किया है, जिसे सुनकर लोग कह रहे हैं कि ये नई दुनिया का शाहजहां हैं. शाहजहां अपनी पत्नी मुमताब बेगम की याद में ताजमहल बना दिया था, वहीं ओडिशा के इस शख्स ने अपनी पत्नी की खुशी के लिए 7 करोड़ का मंदिर बनवा दिया. ओडिशा के जाजपुर जिले में बना यह मंदिर ताजमहल की तरह की खूबसूरत है.