Chambal नदी किनारे मलेशिया और गोवा जैसे मजे ले रहे लोग! रेत के अंदर कर रहे ये काम

Hot Sand Bath का फायदा लेने पहुंचे डॉ श्रीकांत ने बताया, थेरेपी को करने से उनका मन तो खुश हुआ ही साथ ही तनाव और थकान भी दूर हो गई. महिला पर्यटकों में भी हॉट बाथ को लेकर होड़ मची रही है. उनका कहना है कि यह वाकई आरामदायक है. इससे उनकी दिनभर की थकान चुटकियों में गायब हो जाती है.