Sana Khan: कभी लगा था अपहरण का आरोप, प्यार में भी मिला था धोखा अब मौलाना से शादी कर हैं बेहद खुश
सिनेमा की दुनिया छोड़कर इस्लाम के प्रचार प्रसार में अपना जीवन लगाने वाली Sana Khan आज अपना 35वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. सना अपने फिल्मी करियर से ज्यादा विवादों के चलते सुर्खियों में रही हैं. पहले कभी अपने बयानों तो कभी अपने हॉट अंदाज की वजह से सना काफी लाइमलाइट नें रहीं. हालांकि उनका इस्लाम से अचानक जुड़ना भी सुर्खियों में रहा है.