पैर के तलवों और हथेली में होने वाली खुजली देती है शुभ और अशुभ संकेत, अनदेखा करना जीवन पर पड़ सकता है भारी
जिस तरह से कुंडली से लेकर ज्योतिष शास्त्र से व्यक्ति के आने वाले समय के बारें में बताया जा सकता है. ठीक उसी तरह समुद्र शास्त्र में भी हाथों में पैरों खुजली से लेकर अंगों के फड़कने से लाभ और हानि के संकेत मिलते हैं.