Last Birth on Earth: कहीं धरती पर ये आपका अंतिम जन्म तो नहीं? ये संकेत बता देंगे मृत्यु के बाद मिलेगा आपको मोक्ष

बहुत से लोग मृत्यु के बाद मोक्ष प्राप्त करना चाहते हैं. जो आत्मा मोक्ष प्राप्त कर लेती है, उसका ब्रह्माण्ड में पुनः जन्म नहीं होता. यह सभी झंझटों से मुक्त है. यदि किसी का धरती पर आखिरी जन्म हो तो उसे क्या सकेंत मिलने लगते हैं?