Video: बिग बॉस हाउस में सलमान ने क्यों लगाई नवाज़ुद्दीन की Ex-Wife आलिया को फटकार?
बिग बॉस OTT सीज़न 2 आज कल खूब सुर्खियों में है. एक हफ्ते तक नजर रखने के बाद, सलमान खान ने बिग बॉस कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाना शुरू कर दी है। सलमान खान ने आकांक्षा पुरी, साइरस ब्रोचा और आलिया सिद्दीकी समेत कई कंटेस्टेंट्स पर हमला बोला। सलमान ने नवाजुद्दीन की ex wife आलिया को बार-बार अपनी निजी जिंदगी का जिक्र करने के लिए फटकार लगाई. आलिया ने एक-दो बार अपनी सास का भी जिक्र किया और सलमान को ये अनावश्यक लगा.