Salman Khan को फैन की इस हरकत पर आया गुस्सा, बॉडीगार्ड Shera ने भी मारा धक्का, Video देख लोग बोले 'घमंडी'
Salman Khan का एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक्टर और उनके बॉडीगार्ड की एक हरकत को लेकर लोग काफी नाराज हैं. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक्टर एक फैन का हाथ तब झटक देते हैं जब वो उनसे हाथ मिलाने की कोशिश करता है. वहीं शेरा ने भी उस फैन को धक्का दे दिया है.
Salman Khan: बॉडीगार्ड Shera के बेटे Tiger को लॉन्च करेंगे 'भाईजान', सलमान की इस फिल्म का रह चुके हैं हिस्सा
Salman Khan अपने बॉडीगार्ड Shera के बेटे को लॉन्च करने जा रहे हैं. डायरेक्टर से बात बन गई है, अब एक्ट्रेस की तलाश हो रही है. पढ़ें पूरी डिटेल.