Video: Kasganj में Hindu Rashtra की मांग, Sadhvi Prachi ने सम्मेलन में PM Modi-CM Yogi से क्या कहा?
विश्व हिन्दू परिषद की फायर ब्रांड नेत्री साध्वी प्राची और ठाकुर देवकी नंदन महाराज कासगंज में पहुंचे. जहां उन्होंने मातृ शक्ति सम्मेलन में शिरकत की. यहां उन्होंने पीएम मोदी और सीएम योगी से 2024 तक भारत को हिन्दू राष्ट्र घोषित करने की मांग की. कासगंज के लोगों ने साध्वी प्राची और ठाकुर देवकी नन्दन महाराज का जोरदार स्वागत किया. साध्वी प्राची ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, "मैं वैसे तो बहुत बार कासगंज आने का मौका मिला परन्तु अबकी बार जो उपस्थिति देखी, संयम देखा, बहुत गजब का संयम है, चारों ओर से एक ही आवाज आ रही है कि जल्दी से हिंदुस्तान हिन्दू राष्ट्र घोषित हो जाए. प्रदेश में बढ़ते लव जिहाद को लेकर भी साध्वी प्राची ने कहा कि प्रदेश में लव जिहाद बहुत तेजी से बड़ रहा है, मोदी जी को योगी जी को इस पर कड़े से कड़े का कानून बनाना चाहिए.