RJ महावाश के साथ दिखे युजवेंद्र चहल तो सामने आया धनश्री का 'दर्द', इमोशनल पोस्ट ने लगाई टूटते-बनते रिश्तों पर मुहर!

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 9 मार्च रविवार को चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला था, जहां पर क्रिकेट स्टार युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) आरजे महावाश (RJ Mahvash) के साथ नजर आए. इसके बाद अब क्रिकेटर की पत्नी धनश्री (Dhanashree) का एक पोस्ट वायरल हो रहा है.