Reliance Industries ने वित्त वर्ष 2022 में दी 2.32 लाख नई नौकरियां, टॉप रिक्रूटर बना रिटेल बिजनेस
RIL Annual Report के अनुसार कुल कर्मचारियों में से आरआईएल के कर्मचारी 22,642, रिलायंस रिटेल 2,15,614 और जियो में 83,347 कर्मचारी हैं. पिछले वर्ष की तुलना में आरआईएल के लिए नई भर्तियों में 56 फीसदी और रिटेल ब्रांच के लिए 132 फीसदी की वृद्धि हुई.